सेल की बिक्री पेशकश को शुरुआती कारोबार में 20 प्रतिशत अभिदान | Sail's sales offering subscriptions 20 per cent in early trading

सेल की बिक्री पेशकश को शुरुआती कारोबार में 20 प्रतिशत अभिदान

सेल की बिक्री पेशकश को शुरुआती कारोबार में 20 प्रतिशत अभिदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : January 14, 2021/7:27 am IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लि. (सेल) में सरकार की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश (ओएफएस) को बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 20 प्रतिशत से अधिक अभिदान मिला। दो दिन की बिक्री पेशकश बृहस्पतिवार को खुली।

शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार बीएसई में शुरुआती तीन घंटों में कंपनी के 4.13 करोड़ शेयरों के लिए अभिदान मिला। यह कुल ओएफएस का 20 प्रतिशत है।

सरकार ओएफएस के जरिये सेल में अपने 20.65 करोड़ शेयर या पांच प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है। अधिक अभिदान मिलने पर सरकार के पास 20.65 करोड़ अतिरिक्त शेयर बेचने का विकल्प होगा। ग्री-शू के साथ कुल विनिवेश 10 प्रतिशत होगा।

ओएफएस के लिए न्यूनतम शेयर मूल्य 64 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। गैर-खुदरा निवेशकों के लिए ओएफएस बृहस्पतिवार को खुला। खुदरा निवेशक शुक्रवार को इसके लिए बोली लगा सकेंगे।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers