अनियमितता के मामले में 32 प्रधानाध्‍यापकों का वेतन रोका | Salary of 32 headteachers withheld in case of irregularities

अनियमितता के मामले में 32 प्रधानाध्‍यापकों का वेतन रोका

अनियमितता के मामले में 32 प्रधानाध्‍यापकों का वेतन रोका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : January 8, 2021/11:23 am IST

बलिया (उप्र), आठ जनवरी (भाषा) बलिया जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में निर्माण कार्यों में अनियमितता पाये जाने के बाद जिला प्रशासन ने 32 प्रधानाध्‍यापकों का वेतन भुगतान रोक दिया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में अवस्थापना कार्यों हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 , 2018-19 व 2019-20 में धन आवंटित किया गया था।

उन्‍होंने बताया कि कार्यों की जांच के लिए सत्यापन टीम गठित की गई थी, जिसके द्वारा निर्माण कार्यों में अनियमितता पायी गई।

सिंह के अनुसार इस आरोप में शुक्रवार को जिले के 32 प्राइमरी व जूनियर हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई।

भाषा सं आनन्‍द अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)