दिसंबर में 14 प्रतिशत बढ़ी यात्री वाहनों की बिक्री: सिआम | Sales of passenger vehicles up 14 percent in December: Siam

दिसंबर में 14 प्रतिशत बढ़ी यात्री वाहनों की बिक्री: सिआम

दिसंबर में 14 प्रतिशत बढ़ी यात्री वाहनों की बिक्री: सिआम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : January 14, 2021/12:59 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) देश में यात्री वाहनों की बिक्री दिसंबर 2020 में 13.59 प्रतिशत बढ़कर 2,52,998 इकाइयों पर पहुंच गयी। वाहन विनिर्माता कंपनियों के संगठन सिआम ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

दिसंबर 2019 में देश में यात्री वाहनों की बिक्री 2,22,728 इकाइयों पर रही थी।

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सिआम) ने कहा कि इस दौरान दो पहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर 2019 के 10,50,38 इकाइयों से 7.42 प्रतिशत बढ़कर 11,27,917 इकाइयों पर पहुंच गयी। इस दौरान मोटरसाइकिलों की बिक्री साल भर पहले की 6,97,819 इकाइयों से 6.65 प्रतिशत बढ़कर 7,44,237 इकाइयों पर पहुंच गयी। स्कूटरों की बिक्री भी साल भर पहले की 3,06,550 इकाइयों से 5.59 प्रतिशत बढ़कर 3,23,696 इकाइयों पर पहुंच गयी।

सिआम के महानिदेशक राजेश मेनन ने दिसंबर की बिक्री के बारे में कहा कि दिसंबर 2019 में आधार कम होने के चलते यात्री वाहनों और दोपहिया खंड में बिक्री दर्ज की गयी।

चालू वित्त वर्ष के दौरान अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री साल भर पहले की 7,84,616 इकाइयों की तुलना में 14.44 प्रतिशत बढ़कर 8,97,908 इकाइयों पर पहुंच गयी। इस दौरान दोपहिया वाहनों की बिक्री साल भर पहले की 42,18,157 इकाइयों की तुलना में 13.37 प्रतिशत बढ़कर 47,82,110 इकाइयों पर पहुंच गयी। हालांकि इस दौरान व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 1.12 प्रतिशत गिरकर 1,93,034 इकाइयों पर आ गयी। इनकी बिक्री साल भर पहले की समान तिमाही में 1,95,211 इकाई रही थी।

तीसरी तिमाही में सभी श्रेणियों के वाहनों की बिक्री साल भर पहले की 53,74,680 इकाइयों की तुलना में 10.61 प्रतिशत बढ़कर 59,44,991 इकाइयों पर पहुंच गयी।

सिआम के अध्यक्ष केनिचि आयुकावा ने कहा कि तीसरी तिमाही में यात्री वाहनों व दोपहिया खंड में सुधार दिखा है। हालांकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री अभी भी उबर नहीं पायी है।

भाषा सुमन पाण्डेय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)