‘‘कोरोना मुक्त गांव’’ के वास्ते अपने गांवों के संरक्षक बनें सरपंच: ठाकरे | Sarpanch to become patron of his villages for "Corona Muktgaon": Thackeray

‘‘कोरोना मुक्त गांव’’ के वास्ते अपने गांवों के संरक्षक बनें सरपंच: ठाकरे

‘‘कोरोना मुक्त गांव’’ के वास्ते अपने गांवों के संरक्षक बनें सरपंच: ठाकरे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : June 7, 2021/3:00 pm IST

मुंबई, सात जून (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सरपंचों से सोमवार को अपील की कि वे ‘‘कोरोना मुक्त गांव’’ की अवधारणा को जन आंदोलन में बदलने के लिए अपने गांवों के संरक्षक बनें।

ठाकरे ने नासिक, कोंकण और पुणे संभागों के ग्राम प्रधानों के साथ ऑनलाइन हुई बैठक में कहा कि कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है और महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान की गई गलतियों को दोहराया नहीं जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘अपने गांव, तालुका, जिले को कोरोना वायरस मुक्त बनाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। यदि सभी मिलकर इस लक्ष्य पर ध्यान दें तो वह दिन दूर नहीं जब महाराष्ट्र से कोविड-19 का खात्मा हो जाएगा। यह जन आंदोलन बनना चाहिए।’’

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या 58,31,781 पर पहुंच गई थी और मृतक संख्या 1,00,130 हो गई थी। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,85,527 थी।

भाषा देवेंद्र नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers