रमन ने कहा, साव को कप्तान धवन के साथ पारी का आगाज कराया जाये | Sav should be made to start the innings with captain Dhawan, says Raman

रमन ने कहा, साव को कप्तान धवन के साथ पारी का आगाज कराया जाये

रमन ने कहा, साव को कप्तान धवन के साथ पारी का आगाज कराया जाये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : July 17, 2021/10:22 am IST

मुंबई, 17 जुलाई (भाषा) पूर्व भारतीय बल्लेबाज डब्ल्यूवी रमन ने कहा कि पृथ्वी साव को श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की श्रृंखला में कप्तान शिखर धवन के साथ पारी का आगाज कराना चाहिए क्योंकि मुंबई के इस युवा खिलाड़ी को वापसी में सफलता के लिये काफी मौके दिये जाने की जरूरत है।

साव को एडिलेड में पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया था लेकिन फिर उन्होंने घरेलू एक दिवसीय प्रतियोगिता में काफी रन जुटाये और राष्ट्रीय टीम में वापसी की।

रमन ने शुक्रवार को पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आप निश्चित रूप से शिखर (धवन) को पारी का आगाज करते देखोगे क्योंकि पहली चीज तो वह कप्तान है और दूसरा आप शायद पृथ्वी साव को उनके साथ देख सकते हो क्योंकि वह देश के लिये पहले भी खेल चुका है और उसने अच्छा किया है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपको उसे फॉर्म में वापसी करने के लिये जितने ज्यादा हो सके मौके देने की कोशिश करनी होगी क्योंकि वह युवा है और उसमें काफी प्रतिभा है। ’’

रमन राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से जुड़े हुए थे और उन्होंने जूनियर क्रिकेटरों को प्रगति करते हुए देखा है जिसके बाद उन्हें महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त कर दिया गया जिस पद से उन्होंने हाल में हटने का फैसला किया था।

भारतीय टीम में धवन और साव के अलावा अन्य सलामी बल्लेबाज जैसे देवदत्त पडिक्कल, रूतुराज गायकवाड़ हैं लेकिन रमन को लगता है कि भारत के लिये पहले भी खेलना साव के पक्ष में रहेगा।

रमन ने कहा, ‘‘हां, आपके पास काफी प्रतिभावान (देवदत्त) पडिक्कल है और बाकी हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव होने के कारण मुझे लगता है कि पृथ्वी साव को अन्य पर तरजीह मिलेगी क्योंकि हमेशा ही ऐेसा होता रहा है।’’

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)