कंबोडिया में कोविड-19 के कारण मार्च से बंद स्कूल फिर से खुले | Schools closed since March due to Covid-19 reopen in Cambodia

कंबोडिया में कोविड-19 के कारण मार्च से बंद स्कूल फिर से खुले

कंबोडिया में कोविड-19 के कारण मार्च से बंद स्कूल फिर से खुले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : November 2, 2020/9:53 am IST

नोम पेन्ह, दो नवंबर (एपी) कंबोडिया में मार्च के बाद पहली बार सोमवार को देशभर में स्कूल खुल गए लेकिन कक्षा के घंटे घटा दिए गए हैं।

शिक्षा मंत्री हांग चुओन नरोन ने कहा कि कक्षा में उपस्थित होने के दौरान अगर कोई छात्र संक्रमित हुआ तो स्कूलों को बंद करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों और शिक्षकों को सावधानी बरतते हुए और सुरक्षा के उपायों के साथ काम करना सीखना होगा क्योंकि यूरोप और अमेरिका में कोविड-19 के मामले लगातार आ रहे हैं और अब तक टीका भी तैयार नहीं हुआ है ।

प्रायोगिक चरण के तौर पर देश की राजधानी नोम पेन्ह और पूर्वी कंबोडिया में कुछ स्कूल फिर से खोले गए थे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस चरण में अच्छे नतीजे मिलने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर स्कूलों को फिर से खोलने की मंजूरी देने का फैसला किया गया।

उन्होंने नोम पेन्ह में एक स्कूल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार ने कोविड-19 की स्थिति पर अच्छे से काबू पाया है। हमने देखा है कि कंबोडिया में संक्रमण के मामले नहीं बढ़े हैं और सीमा पर भी अच्छा नियंत्रण है। ’’

कक्षा के आकार और घंटों को भी घटा दिया गया है। कोरोना वायरस के संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय के नियमों के तहत स्कूली बस, पुस्तकालय, शारीरिक शिक्षा और कैंटीन में गतिविधियां होंगी। शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘इसलिए हमारे दो लक्ष्य है। एक हमारे छात्रों, हमारे शिक्षकों के साथ ही समुदाय की सुरक्षा, दूसरा हर किसी के लिए पठन-पाठन को फिर से शुरू करना। ’’

कंबोडिया में संक्रमण के कुल 292 मामले सामने आए और किसी की मौत नहीं हुई है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि विदेश आए एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है ।

एपी आशीष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers