स्कॉटलैंड की नेता स्टर्जन ने कोविड-19 संबंधी नियमों को तोड़ने के लिए माफी मांगी | Scottish leader Sturgeon apologises for breaking Covid-19 rules

स्कॉटलैंड की नेता स्टर्जन ने कोविड-19 संबंधी नियमों को तोड़ने के लिए माफी मांगी

स्कॉटलैंड की नेता स्टर्जन ने कोविड-19 संबंधी नियमों को तोड़ने के लिए माफी मांगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : December 23, 2020/11:30 am IST

लंदन, 23 दिसंबर (एपी) स्कॉटलैंड की नेता निकोला स्टर्जन ने कोरोना वायरस महामारी के संबंध में लागू नियमों का उल्लंघन करने के लिए माफी मांगी है।

‘स्कॉटिश सन’ अखबार में प्रकाशित एक तस्वीर में स्टर्जन एक बार में बिना मास्क लगाए ही तीन महिलाओं के साथ बात करती हुई नजर आयीं।

स्कॉटलैंड सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नियम बनाया है कि रेस्तरां और बार में लोगों को मास्क लगाना होगा। हालांकि, बैठने के दौरान मास्क उतराने की छूट दी गयी है। नियम का उल्लंघन करने वालों पर 60 पाउंड तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

स्टर्जन ने इस भूल के लिए बुधवार को अफसोस जताते हुए कहा कि उन्होंने कुछ ही देर के लिए मास्क हटाया था।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हर दिन मास्क की महत्ता के बारे में बात करती हूं इसलिए मैं कोई बहाना नहीं बनाना चाहूंगी। मैं इसके लिए माफी मांगती हूं।’’

भाषा आशीष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers