सहवाग ने क्रिकेट वेबसाइट ‘क्रिककुरू’ शुरू की | Sehwag launches cricket website 'Krikkuru'

सहवाग ने क्रिकेट वेबसाइट ‘क्रिककुरू’ शुरू की

सहवाग ने क्रिकेट वेबसाइट ‘क्रिककुरू’ शुरू की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : June 9, 2021/12:30 pm IST

मुंबई, नौ जून ( भाषा ) भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट कोचिंग वेबसाइट ‘क्रिककुरू’ लांच की जिसका लक्ष्य उदीयमान क्रिकेटरों के सीखने के अनुभव को नये सिरे से परिभाषित करना है।

सहवाग ने भारत के पूर्व बल्लेबाज और बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ के साथ मिलकर पाठ्यक्रम तैयार किया है ।

एक विज्ञप्ति में कहा गया ,‘‘ देश की पहली छद्म मेधा की सहायता वाली कोचिंग वेबसाइट का लक्ष्य युवा खिलाड़ियों को सीखने का अनुभव देना और दुनिया भर के 30 खिलाड़ी कोचों से खेल के गुर सिखाना है । इसमें हर कोच का चार घंटे का वीडियो होगा ।’’

कोचों में एबी डिविलियर्स, ब्रायन लारा, क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, हरभजन सिंह, जोंटी रोड्स शामिल हैं ।

बांगड़ ने कहा ,‘‘ इसका लक्ष्य देश में कहीं भी रह रहे लोगों को क्रिकेट कोचिंग मुहैया कराना है । इसमें दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहर शामिल हैं ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)