सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का | Sensex surges 400 points

सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का

सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : February 17, 2021/11:24 am IST

मुंबई, 17 फरवरी (भाषा) बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 400 अंक लुढ़क कर 51,703.83 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और टीसीएस में गिरावट के बीच शेयर बाजार नीचे आया।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 400.34 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,703.83 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 104.55 अंक यानी 0.68 प्रतिशत टूटकर 15,208.90 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान मे नेस्ले इंडिया रही। इसमें करीब 3 प्रतिशत की गिरावट आयी। इसके अलावा जिन अन्य शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, मारुति, एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक और डा. रेड्डीज शामिल हैं।

दूसरी तरफ भारतीय स्टेट बैंक, पावरग्रिड, एनटीपीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी रही।

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति मामलों के प्रमुख विनोद मोदी के अनुसार कमजोर वैश्विक रुख के बीच घरेलू बाजार में बिकवाली की गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘आईटी, औषधि और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) खंड में मुनाफावसूली देखी गयी। वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में निवेशकों की रूचि लगातार बनी हुई। पीएसयू बैंक सूचकांक में 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी आयी।’’

इसके अलावा बेहतर आय परिदृश्य के साथ मझोली और लघु कंपनियों में निवेशकों का आकर्षण बना हुआ है।

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग में तेजी रही जबकि जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहे।

भारतीय समयानुसार दोपहर बाद खुले यूरोपीय बाजार शुरूआती कारोबार में नुकसान में रहे।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63.71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers