ओडिशा में सात महिला सफाईकर्मी उद्यमी बनीं | Seven women sweepers become entrepreneurs in Odisha

ओडिशा में सात महिला सफाईकर्मी उद्यमी बनीं

ओडिशा में सात महिला सफाईकर्मी उद्यमी बनीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : June 10, 2021/11:15 am IST

भुवनेश्वर, 10 जून (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले के बेहरामपुर नगर निगम ने सीवर टैंक-सफाई मशीनें खरीदने के लिये ऋण देकर सात महिला सफाई कर्मियों की उद्यमी बनने में मदद की।

आवासीय मामलों के मंत्रालय ने कहा कि बेहरामपुर मैला ढोने वालों के पुनर्वास की योजना के तहत महिलाओं को कर्ज देने वाला देश का पहला शहरी स्थानीय निकाय बन गया। इस योजना के तहत सफाईकर्मियों को वैकल्पिक व्यवसाय में पुनर्वास के लिये वित्तीय लाभ प्रदान किये जाते हैं।

मंत्रालय ने बुधवार को ट्वीट किया, ”ऐसा करके उन्होंने सात महिला सफाई मित्रों को ‘बेहरामपुर स्वच्छता वाहिनी’ उद्यमी बना दिया। अब ये सीवर/सेप्टिक टैंक मशीनों की मालिक हैं।”

भाषा

जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)