शारदा मोटर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ग्रोटर नोएडा स्थित विनिर्माण संयंत्र बंद किया | Sharda Motor Industries Limited shuts down manufacturing plant at Groter Noida

शारदा मोटर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ग्रोटर नोएडा स्थित विनिर्माण संयंत्र बंद किया

शारदा मोटर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने ग्रोटर नोएडा स्थित विनिर्माण संयंत्र बंद किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : April 12, 2021/11:56 am IST

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) शारदा मोटर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि उसने ग्रेटर नोएडा स्थित अपनी विनिर्माण इकाई को बंद कर दिया है, जहां से वह मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा को कैनोपी की आपूर्ति करती है।

शारदा मोटर इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को बताया कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर बायपास औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कंपनी की एक इकाई में सभी तरह की कारोबारी गतिविधियां बंद कर दी गई हैं।

कंपनी ने बताया कि मारुति सुजुकी के जिप्सी मॉडल के लिए काम बंद हो गया है, जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए विनिर्माण संयंत्र को नासिक स्थानांतरित किया गया है।

ग्रेटर नोएडा इकाई ने 2020-21 में लगभग 1.66 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व हासिल किया था। कंपनी ने बताया कि 30 अप्रैल तक परिचालन पूरी तरह बंद हो जाएगा।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)