यूटीआई एएमएसी के शेयर निर्गम मूल्य पर 11 प्रतिशत से अधिक के नुकसान के साथ सूचीबद्ध | Shares of UTI AMAC listed with loss of over 11 percent on issue price

यूटीआई एएमएसी के शेयर निर्गम मूल्य पर 11 प्रतिशत से अधिक के नुकसान के साथ सूचीबद्ध

यूटीआई एएमएसी के शेयर निर्गम मूल्य पर 11 प्रतिशत से अधिक के नुकसान के साथ सूचीबद्ध

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : October 12, 2020/5:42 am IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी के शेयर सोमवार को शेयर बाजारों में अपने निर्गम मूल्य 554 रुपये पर करीब 11 प्रतिशत की गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुए।

बीएसई में कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य पर करीब 11.50 प्रतिशत के नुकसान से 490.25 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 9.74 प्रतिशत के नुकसान से 500 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6,605.62 करोड़ रुपये था।

कंपनी के 2,160 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 2.31 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 552 से 554 रुपये प्रति शेयर था।

निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट और एचडीएफसी एएमएसी के बाद यह शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होने वाली तीसरी संपत्ति प्रबंधन कंपनी है।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)