श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस की वसूली सितंबर में 95 प्रतिशत रही | Shriram Transport Finance recovers 95 per cent in September

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस की वसूली सितंबर में 95 प्रतिशत रही

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस की वसूली सितंबर में 95 प्रतिशत रही

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:31 PM IST, Published Date : November 2, 2020/12:11 pm IST

मुंबई, दो नवंबर (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस की वसूली क्षमता में लगातार सुधार हो रहा है। कंपनी की वसूली सितंबर में 95 प्रतिशत रही। आर्थिक गतिविधियों के चालू होने और ग्रामीण क्षेत्र में मांग बढ़ने से कंपनी को आगे भी अपना वसूली स्तर बनाए रखने की उम्मीद है।

अप्रैल में लॉकडाउन के चलते कंपनी का वसूली स्तर गिरकर 23 प्रतिशत तक आ गया था।

हालांकि उसके बाद से लगातार कंपनी की वसूली में सुधार हो रहा है। जून, जुलाई और अगस्त में यह क्रमश: 71, 73 और 78 प्रतिशत रही।

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस मुख्य तौर पर सेंकेंड हैंड ट्रकों की खरीद के लिए वित्त पोषण उपलब्ध कराती है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ‘‘ सितंबर में हमारी वसूली क्षमता 95 प्रतिशत रही। ग्रामीण क्षेत्र की मांग अच्छी है तो अब हमें इस स्तर को बनाकर रखना होगा।’’

उन्होंने कहा कि ग्रामीण मांग अच्छी है तो निश्चित तौर पर उपभोग बढ़ेगा। इससे मालवहन भी स्वत: ही बढ़ेगा और इसके चलते सभी पहलू सही दिशा में काम करने लगेंगे। कंपनी के सभी ग्राहक अपने वाहनों का परिचालन कर पा रहे हैं इसलिए सब कमा रहे हैं और बैंक का ऋण वापस कर रहे हैं।

कोविड-19 से पहले कंपनी की वसूली 92 से 95 प्रतिशत रहती थी।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers