श्याम मेटेलिक्स ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 303 से 306 रुपये प्रति शेयर तय किया | Shyam Metallics fixed the price range for IPO from Rs 303 to Rs 306 per share

श्याम मेटेलिक्स ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 303 से 306 रुपये प्रति शेयर तय किया

श्याम मेटेलिक्स ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 303 से 306 रुपये प्रति शेयर तय किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : June 8, 2021/7:40 am IST

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) एकीकृत धातु उत्पादक कंपनी श्याम मेटेलिक्स एंड एनर्जी ने अपने 909 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 303 से 306 रुपये प्रतिशत शेयर तय किया है।

कंपनी का आईपीओ 14 जून को खुलकर 16 जून का बंद होगा। एंकर निवेशक 11 जून को बोल लगा सकेंगे।

कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ के तहत 657 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और मौजूदा शेयरधारक 252 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश लाएंगे।

कंपनी ने अपने आईपीओ का आकार 1,107 करोड़ रुपये से घटाकर 909 करोड़ रुपये कर दिया है। ऐसे में ओएफएस के तहत अब 450 करोड़ रुपये के बजाय 252 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश की जाएगी।

नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने और अपनी अनुषंगी श्याम एसईएल एंड पावर के 470 करोड़ रुपये के ऋण के भुगतान में करेगी।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)