सिंधू और ली आईओसी अभियान के दूत नामित | Sindhu and Lee named ioc campaign envoys

सिंधू और ली आईओसी अभियान के दूत नामित

सिंधू और ली आईओसी अभियान के दूत नामित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : May 3, 2021/11:00 am IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) विश्व चैंपियन और ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू और विश्व में 11वें नंबर के कनाडाई खिलाड़ी माइकल ली को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के ‘बिलीव इन स्पोर्ट्स’ अभियान के लिये खिलाड़ियों का दूत नियुक्त किया गया है। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सिंधू और ली दोनों पिछले साल अप्रैल से बीडब्ल्यूएफ के ‘आई एम बैडमिंटन’ अभियान के वैश्विक दूत हैं।

सिंधू ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘आईओसी द्वारा दूत नामित किया जाना सम्मान है। मैं किसी भी तरह की धोखाधड़ी या प्रतिस्पर्धा में हेरफेर के खिलाफ अपने साथी खिलाड़ियों के साथ खड़ी हूं। हम साथ में मजबूत हैं। ’’

सिंधू की प्रशंसा करते हुए भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा, ‘‘यह खेलों के प्रति उनकी निष्ठा, निष्पक्षता और ईमानदारी को मान्यता है। उन्होंने अपने करियर में पूरे समर्पण के साथ यह खेल खेला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बीएआई अपनी चैंपियन खिलाड़ी के विश्व स्तर पर इस सम्मान के लिये चुने जाने से बेहद प्रसन्न है।’’

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers