लद्दाख में कोविड-19 के छह नये मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 103 हुई | Six new covid-19 cases in Ladakh, number of patients under treatment rises to 103

लद्दाख में कोविड-19 के छह नये मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 103 हुई

लद्दाख में कोविड-19 के छह नये मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 103 हुई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:01 PM IST, Published Date : July 18, 2021/12:27 pm IST

लेह, 18 जुलाई (भाषा) लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के छह नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,246 हो गयी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक केन्द्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के आठ मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 19,937 हो गयी।

संक्रमण के नये मामलों में लेह में पांच नये मरीज मिले जबकि कारगिल में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। लद्दाख में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 206 पर ही स्थिर रही। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 103 हो गयी है।

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)