दक्षिण रूस में आत्मघाती हमले में छह अधिकारी जख्मी | Six officers wounded in suicide attack in southern Russia

दक्षिण रूस में आत्मघाती हमले में छह अधिकारी जख्मी

दक्षिण रूस में आत्मघाती हमले में छह अधिकारी जख्मी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : December 11, 2020/4:22 pm IST

मॉस्को, 11 दिसंबर (एपी) दक्षिण रूस में शीर्ष सुरक्षा एजेंसी के स्थानीय दफ्तर के पास शुक्रवार को किए गए फिदायीन हमले में कम से कम छह कानून प्रवर्तक अधिकारी जख्मी हो गए।

रूस के आतंकवाद रोधी समिति ने एक बयान में कहा कि रूस के उत्तर कॉकस के काराचेवो-चेर्केसिया इलाके के उचकेकन में संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) की इमारत के बाहर विस्फोट हुआ।

समाचार एजेंसी इंटरफैक्स ने खबर दी है कि शुक्रवार तड़के इमारत के बाहर एक उपकरण में विस्फोट हुआ जिसमें कोई भी जख्मी नहीं हुआ। जब कानून प्रवर्तक अधिकारी मुआयना करने के लिए स्थल पर आए तो आत्मघाती हमलावार उनके पास पहुंचा और खुद को उड़ा लिया, जिसमें उसकी मौत हो गई।

रूस के अस्थिर उत्तर कॉकस में चेचन्या, काराचेवो-चेर्केसिया और अन्य क्षेत्र आते हैं जहां इस्लामी आतंकवादी विस्फोट और हमले करते हैं। उनमें से कुछ इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े हैं।

एपी

नोमान पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers