तेलंगाना में दीपावली के दिन अलग-अलग घटनाओं में छह लोग डूबे | Six people drown in different incidents on Diwali day in Telangana

तेलंगाना में दीपावली के दिन अलग-अलग घटनाओं में छह लोग डूबे

तेलंगाना में दीपावली के दिन अलग-अलग घटनाओं में छह लोग डूबे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : November 15, 2020/9:25 am IST

हैदराबाद, 15 नवंबर (भाषा) तेलंगाना में शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में छह लोग पानी में डूब गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुलुगु जिले के वेंकटपुरम मंडल में 19-20 वर्ष आयु वर्ग के चार लड़के गोदावरी नदी में डूब गए, जबकि कामारेड्डी जिले के निजाम सागर बांध में दो युवक पानी में डूब गए।

पुलिस ने बताया कि पहले मामले में 16 लोग गोदावरी नदी के तट पर गए और उनमें से चार तैरने के लिए पानी में उतरे और डूब गए।

उन्होंने बताया कि दो शवों को शनिवार को निकाला गया जबकि दो अन्य को रविवार को निकाला गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में, पांच लोग निजामसागर बांध पर गए, जिनमें से दो लोग स्नान करने के लिए बांध के गेट के पास गए। 19 वर्ष की आयु के दोनों लड़के फिसल गए और गहरे पानी में गिर गए।

अधिकारी ने बताया कि शनिवार को एक शव को बरामद किया गया, जबकि दूसरे को रविवार की सुबह निकाला गया।

भाषा कृष्ण नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)