नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वालों पर अंकुश लगाएंगे खोजी कुत्ते | Sniffer dogs to curb illegal entry into India via Nepal

नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वालों पर अंकुश लगाएंगे खोजी कुत्ते

नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वालों पर अंकुश लगाएंगे खोजी कुत्ते

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : December 11, 2020/1:40 pm IST

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) , 11 दिसंबर (भाषा) सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने काली नदी के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश के लिए भारत-नेपाल सीमा पर खोजी कुत्ते तैनात किए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एसएसबी ने सीमावर्ती गांवों के ग्रामीणों को चौकस रहने और नदी के रास्ते नेपाल से भारतीय क्षेत्र में किसी के भी अवैध प्रवेश की सूचना तत्काल एसएसबी अधिकारियों को सूचना देने को कहा है।

एसएसबी की 55 वीं बटालियन के अधिकारी संतोष लाल ने कहा, ‘‘ खोजी कुत्तों की मदद लेने के अलावा सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों को नेपाल से भारतीय क्षेत्र में किसी के भी अवैध प्रवेश की सूचना तत्काल एसएसबी गश्ती दल को देने करने को कहा गया है।’’

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा टायर ट्यूब का इस्तेमाल कर नदी के माध्यम से सीमा पार करने की घटनाएं सामने आने के बाद ये कदम उठाये गये हैं।

एसएसबी अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने ग्रामीणों से कहा है कि यदि कोई भी ऐसी घटना सामने आती है तो वे नजदीकी एसएसबी चौकी को सूचित करें। ’’

उन्होंने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर झूला घाट, गेथिगारा, सिम्पानी, तालेश्वर, खारकतारी और अमतारी गांवों में यह पता लगाने के लिए एसएसबी सघन तलाशी अभियान चला रहा है कि सीमापार से कोई असामाजिक तत्व आकर यहां छिपा तो नहीं है।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)