OTT प्लेटफॉर्म पॉर्न भी दिखा दिया जाता है, जरूरी है स्क्रीनिंग: सुप्रीम कोर्ट | Some OTT platforms sometimes transmit pornographic content: court

OTT प्लेटफॉर्म पॉर्न भी दिखा दिया जाता है, जरूरी है स्क्रीनिंग: सुप्रीम कोर्ट

OTT प्लेटफॉर्म पॉर्न भी दिखा दिया जाता है, जरूरी है स्क्रीनिंग: सुप्रीम कोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : March 4, 2021/8:49 am IST

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘ओवर दी टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म’ पर कई बार किसी न किसी तरह की अश्लील सामग्री दिखाई जाती है और इस तरह के कार्यक्रमों पर नजर रखने के लिए एक तंत्र की आवश्यकता है।

Read More: असली मंडी का पता चल गया, वो है दिल्ली का संसद भवन, MSP पर खरीदी को लेकर राकेश टिकैत का बयान

न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि वह सोशल मीडिया के नियमन संबंधी सरकार के हालिया दिशा-निर्देशों के बारे में शुक्रवार को जानकारी दें। इसी दिन अमेजन प्राइम की इंडिया प्रमुख अर्पणा पुरोहित की याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी।

Read More: श्रेया घोषाल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, सोशल मीडिया पर शेयर की ‘बेबी बंप’ की तस्वीर, जन्म से पहले रखा ये अनसुना नाम

पीठ ने कहा, ‘‘संतुलन कायम करने की आवश्यकता है क्योंकि कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील सामग्री भी दिखाई जा रही है।’’

Read More: ‘बॉम डीगी-डीगी’ गाने में नजर आई एक्ट्रेस साक्षी को फिल्म में बताया सेक्स वर्कर, HC ने दिया ये आदेश