सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों को बताया ‘ऐतिहासिक और अव्यावहारिक’ | Sonia writes to PM on rising fuel prices, describing them as 'historic and impractical'

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों को बताया ‘ऐतिहासिक और अव्यावहारिक’

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों को बताया ‘ऐतिहासिक और अव्यावहारिक’

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : February 21, 2021/1:17 pm IST

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश में ईंधन और गैस की बढ़ती कीमतों को ले कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रविवार को पत्र लिखा और आरोप लगाया कि सरकार लोगों के कष्ट और पीड़ा दूर करने के बजाए उनकी तकलीफ बढ़ाकर मुनाफाखोरी कर रही है। गांधी ने सरकार से ईंधन की बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की मांग की।

Read More: अभी और बढ़ सकती हैं तेल की कीमतें! तीन गुना हुआ मोदी सरकार में पेट्रोल-डीजल पर टैक्स, 21 लाख करोड़ अब तक हुई कमाई

गांधी ने मोदी को पत्र लिख कर कहा,‘‘ मैं यह पत्र आपको आसमान छूती तेल और रसोई गैस की कीमतों से हर नागरिक के लिए उत्पन्न गहन पीड़ा एवं संकट से अवगत कराने के लिए लिख रही हूं। एक तरफ भारत में रोजगार खत्म हो रहा है, कर्मचारियों का वेतन घटाया जा रहा है और घरेलू आय निरंतर कम हो रही है तो वहीं दूसरी ओर मध्यम वर्ग और सामाज में हाशिए पर रहने वाले लोग रोजी-रोजी के लिए संघर्ष कर रहे हैं। तेजी से बढ़ती महंगाई और घरेलू सामान एवं हर आवश्यक वस्तु की कीमत में अप्रत्याशित बढ़ोतरी ने इन चुनौतियों को और अधिक गंभीर बना दिया है।’’

Read More: प्रियंका गांधी के काफिले में घुसा भेड़ों का झुंड, जा रहीं थी टूटी नावों को देखने, फिर क्या हुआ देखिए

उन्होंने कहा, ‘‘ यह दुखद है कि संकट के इस वक्त में भी सरकार लोगों के कष्ट और पीड़ा दूर करने के बजाए उनके दुख और तकलीफ बढ़ाकर मुनाफाखोरी कर रही है।’’ मूल्य वृद्धि से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90.58 रुपए प्रति लीटर और मुंबई में 97 रुपए प्रति लीटर हो गई है। गांधी ने पत्र में कहा कि ईंधन की कीमतों में वृद्धि इस समय ‘‘ऐतिहासिक और अव्यावहारिक है।

Read More: कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में गूंजा ‘लैला मैं लैला…’ युवतियों ने लगाए ठुमके, नेता और मंत्री लेते रहे मजा

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप ईंधन की कीमतों में तत्काल कमी करके कच्चे तेल की कम कीमतों का लाभ मध्यम श्रेणी, वेतनभोगी तबके, किसानों, गरीबों और आम आदमी को दें। ये सब लोग लंबे समय से अभूतपूर्व आर्थिक मंदी, चौतरफा बेरोजगारी, वेतन में कमी और नौकरियां खो देने के कारण भयावह संघर्ष के दौर से गुजर रहे हैं।’’

Read More: ‘ऑपरेशन शिवांश’ को अंजाम देने वाली टीम को एक लाख 10 हजार इनाम का ऐलान, जानिए मासूम की किडनैपिंग की पूरी कहानी