दक्षिण अफ्रीकी आयोग ने जैकब जुमा को दो साल कारावास की सजा दिए जाने का किया अनुरोध | South African Commission requests Jacob Zuma to be sentenced to two years in prison

दक्षिण अफ्रीकी आयोग ने जैकब जुमा को दो साल कारावास की सजा दिए जाने का किया अनुरोध

दक्षिण अफ्रीकी आयोग ने जैकब जुमा को दो साल कारावास की सजा दिए जाने का किया अनुरोध

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : February 23, 2021/4:03 am IST

(फाकिर हसन)

जोहानिसबर्ग, 23 फरवरी (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए गठित आयोग ने अदालत की अवमानना के मामले में जुमा को दो साल जेल की सजा दिए जाने का अनुरोध किया है।

‘कमिशन ऑफ इन्क्वायरी इनटू स्टेट कैप्चर’ ने कई बार समन भेजे जाने और संवैधानिक अदालत के आदेश के बावजूद जुमा के पेश नहीं होने पर सोमवार को यह कदम उठाया।

पिछले साल आयोग की सुनवाई के दौरान जुमा (78) अध्यक्ष की इजाजत के बगैर ही वहां से चले गये थे।

पूर्व राष्ट्रपति ने जोर दिया कि वह प्रक्रिया में तब तक शामिल नहीं होंगे जब तक कि आयोग के अध्यक्ष उप मुख्य न्यायाधीश रेमंड जोंडो को हटाया नहीं जाता।

जुमा ने दावा किया कि जोंडो के कारण उन्हें सुनवाई में न्याय नहीं मिलेगा। हालांकि उप मुख्य न्यायाधीश ने इस बात से इनकार किया है।

संवैधानिक अदालत को भेजे तत्काल आवेदन में आयोग के सचिव इतुमेलेंग मोसाला ने अवमानना के कई आरोपों में जुमा के लिए दो साल सजा की मांग की है।

भाषा सुरभि सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)