बांग्लादेश की पहली पारी को सस्ते में समेटने के बाद श्रीलंका की नजरें जीत पर | Sri Lanka eye victory after Bangladesh wrap up first innings cheaply

बांग्लादेश की पहली पारी को सस्ते में समेटने के बाद श्रीलंका की नजरें जीत पर

बांग्लादेश की पहली पारी को सस्ते में समेटने के बाद श्रीलंका की नजरें जीत पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : May 1, 2021/3:28 pm IST

पालेकल, एक मई (भाषा) श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 242 रन की बढ़त लेने के बाद शनिवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 17 रन बना लिये जिससे उसकी कुल बढ़त 259 रन की हो गयी।

प्रवीन जयविक्रम पदार्पण मैच में पांच या अधिक विकेट झटकने वाले श्रीलंका के पांचवें गेंदबाज बन गये। बायें हाथ के इस स्पिनर ने 92 रन खर्च कर छह विकेट चटकाये जिससे बांग्लादेश की टीम तीन विकेट पर 214 रन कर मजबूत स्थिति से 251 रन पर ऑल आउट हो गयी।

बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाये जबकि कप्तान मोमिनुल हक (49) और मुस्तफीजूर रहीम (40) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे।

इससे पहले श्रीलंका ने छह विकेट पर 469 रन से दिन की शुरूआत की थी और टीम ने सात विकेट पर 493 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। निरोशन डिक्वेला ने 77 रन पर नाबाद रहे।

एपी आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers