राज्य निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के दो गांवों में पंचायत चुनाव रद्द किया | State Election Commission cancels Panchayat elections in two villages of Maharashtra

राज्य निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के दो गांवों में पंचायत चुनाव रद्द किया

राज्य निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के दो गांवों में पंचायत चुनाव रद्द किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : January 13, 2021/3:20 pm IST

मुंबई, 13 जनवरी (भाषा) राज्य निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र के नासिक और नंदूरबार जिलों के दो गांवों में पंचायत चुनाव रद्द कर दिया है।

आयोग ने यह कदम सरपंच और सदस्य के पदों के लिए सार्वजनिक रूप से बोली लगने के साक्ष्य सामने आने के बाद उठाया है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त यूपीएस मदान ने 15 जनवरी को होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव से दो दिन पहले यह घोषणा की है।

आधिकारिक बयान के अनुसार नासिक और नंदूरबार जिलों की क्रमश: उमराने तथा खोंडामली की ग्राम पंचायतों के सरपंच और सदस्य पदों के लिए सार्वजनिक रूप से बोली लगने की खबरें थीं।

बयान में कहा गया, ‘‘आयोग ने जिलाधिकारियों, चुनाव पर्यवेक्षकों, उपमंडल अधिकारियों और तहसीलदारों से मिली रिपोर्ट का अध्ययन करने तथा दस्तावेजों और वीडियो टेप देखने के बाद वहां समूची चुनाव प्रक्रिया को रद्द करने का निर्णय किया है।’’

भाषा नेत्रपाल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers