स्ट्रीक भ्रष्टाचार के आरोप में प्रतिबंधित, आईपीएल में सटोरिये को दी थी ‘भीतर’ की जानकारी | Streak banned for corruption, satoria given 'inside' information in IPL

स्ट्रीक भ्रष्टाचार के आरोप में प्रतिबंधित, आईपीएल में सटोरिये को दी थी ‘भीतर’ की जानकारी

स्ट्रीक भ्रष्टाचार के आरोप में प्रतिबंधित, आईपीएल में सटोरिये को दी थी ‘भीतर’ की जानकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : April 14, 2021/4:51 pm IST

दुबई, 14 अप्रैल ( भाषा ) जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक को आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के पांच आरोपों के तहत क्रिकेट के हर प्रारूप से आठ साल के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया । उन्होंने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच रहते एक संदिग्ध भारतीय सटोरिये को ‘अंदरूनी जानकारी’ भी दी थी ।

आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ उन्होंने जिम्बाब्वे, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच 2018 में त्रिकोणीय श्रृंखला , आईपीएल 2018 और एपीएल 2018 के मैचों की भीतरी सूचना दी थी ।’’

आईसीसी ने यह भी कहा कि इससे संबंधित मैचों के नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ा ।

जिम्बाब्वे के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक 47 वर्ष के स्ट्रीक 2017 से 2018 के बीच कोच के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कई मैचों के लिये जांच के दायरे में थे ।

आईसीसी की इंटीग्रिटी यूनिट के महाप्रबंधन एलेक्स मार्शल ने कहा ,‘‘ हीथ स्ट्रीक अनुभवी पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और राष्ट्रीय टीम के कोच हैं जिन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक कई शिक्षा सत्रों में भाग लिया और उन्हें अपनी जिम्मेदारी का बखूबी पता था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पूर्व कप्तान और कोच होने के नाते वह भरोसे के पद पर थे और खेल में नैतिकता बनाये रखना उनकी जिम्मेदारी थी । उन्होंने कई मौकों पर संहिता का उल्लंघन किया ।’’

इन मैचों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा आईपीएल, बीपीएल, अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के मैच शामिल थे । मिस्टर एक्स के नाम वाले एक भारतीय सटोरिये ने स्ट्रीक से संपर्क किया और उन्हें महंगे तोहफे भी दिये । स्ट्रीक ने इस संपर्क की आईसीसी को जानकारी नहीं दी ।

भाषा

मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)