कोयंबटूर में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम | Strict security arrangements for PM Modi's visit to Coimbatore

कोयंबटूर में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कोयंबटूर में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : February 21, 2021/10:52 am IST

कोयंबटूर, 21 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कोयंबटूर दौरे से पहले यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

मोदी 25 फरवरी को दोपहर करीब तीन बजे पुडुचेरी से यहां ‘कोडिसिया कॉम्प्लेक्स’ में एक आधिकारिक समारोह में शिरकत करने पहुचेंगे।

मोदी यहां कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। बाद में वह भाजपा की एक चुनावी बैठक में भी शामिल होंगे।

पुलिस ने बताया कि उनके दौरे से पहले यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और सभी 11 नाकों पर चौबीसों घंटे सशस्त्र पुलिस कर्मी तैनात हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त चौकियां तैनात की गई हैं और गश्त भी बढ़ा दी गई है।

पुलिस ने बताया कि समारोह स्थल के पास ऊंची इमारतों पर भी सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों जैसे सार्वजनिक स्थलों को भी सुरक्षा के दायरे में लाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएससी) का एक दल दो दिन में यहां सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करने पहुंच सकता है।

भाषा निहारिका नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)