स्विच मोबिलिटी, सीमेंस ने इलेक्ट्र्रिक वाहन समाधान उपलब्ध कराने के लिये हाथ मिलाया | Switch Mobility, Siemens join hands to provide electronic vehicle solutions

स्विच मोबिलिटी, सीमेंस ने इलेक्ट्र्रिक वाहन समाधान उपलब्ध कराने के लिये हाथ मिलाया

स्विच मोबिलिटी, सीमेंस ने इलेक्ट्र्रिक वाहन समाधान उपलब्ध कराने के लिये हाथ मिलाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : April 8, 2021/3:38 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) अशोक लीलैंड की इकाई स्विच मोबिलिटी ऑटोमेटिव ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अवसरों के उपयोग के लिये सीमेंस लि. के साथ हाथ मिलाया है।

वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि स्विच मोबिलिटी और सीमेंस ने भारत में इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन खंड में प्रौद्योगिकी भागीदारी और ई वाहन परियोजनाओं के क्रियान्वयन के क्षेत्र में सहयोग को लेकर सहमति पत्र पर दस्तखत किये।

एमओयू का मकसद देश में विभिन्न वाणिज्यिक वाहन ग्राहकों को दक्ष, लागत प्रभावी और सतत ई-वाहन समाधान उपलब्ध कराना है।

अशोक लीलैंड ने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये स्विच मोबिलिटी इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहन उद्योग क्षेत्र में अपना अनुभव लाएगी जबकि सीमेंस उच्च दक्षता वाली और चार्जिंग ढांचागत प्रौद्योगिकी की पेशकश करेगी।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)