स्विट्जरलैंड में बुर्के और हिजाब पर लगेगी पाबंदी, मास्क पहनने पर दी जाएगी छूट | In this major country, ban on burqa and hijab will be imposed. Exemption will be given in some cases

स्विट्जरलैंड में बुर्के और हिजाब पर लगेगी पाबंदी, मास्क पहनने पर दी जाएगी छूट

स्विट्जरलैंड में बुर्के और हिजाब पर लगेगी पाबंदी, मास्क पहनने पर दी जाएगी छूट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : March 7, 2021/8:19 pm IST

बर्लिन, सात मार्च (एपी) । स्विटजरलैंड के लोगों ने देश में कुछ मुस्लिम महिलाओं के हिजाब और बुर्के से चेहरा ढंकने तथा प्रदर्शनकारियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले नकाबों पर पाबंदी लगाने के प्रस्ताव को रविवार को कुछ छूटों के साथ मंजूरी दे दी।

ये भी पढ़ें- पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के बड़े भाई मोहम्मद मुथु मीरा…

इस प्रस्ताव के एक मतदान के दौरान मंजूर होने के बाद रेस्त्रां, खेल के मैदानों, सार्वजनिक परिवहन साधनों या सड़कों पर चलते समय चेहरा ढंकने पर पाबंदी लग जाएगी।

ये भी पढ़ें- स्कूल-कॉलेज को बंद करने का आदेश, यहां 11 मार्च से 4 अप्रैल तक नाइट …

हालांकि, धार्मिक स्थलों पर जाते समय चेहरा ढंकने और स्वास्थ्य कारणों, जैसे कि कोविड-19 से बचाव के दौरान मास्क पहनने की छूट रहेगी।