सीरिया की सर्वोच्च अदालत ने राष्ट्रपति पद के लिए तीन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी स्वीकार की | Syria's highest court accepts candidature of three candidates for presidency

सीरिया की सर्वोच्च अदालत ने राष्ट्रपति पद के लिए तीन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी स्वीकार की

सीरिया की सर्वोच्च अदालत ने राष्ट्रपति पद के लिए तीन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी स्वीकार की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : May 3, 2021/11:42 am IST

बेरूत, तीन मई (एपी) सीरिया की सर्वोच्च संवैधानिक अदालत ने युद्ध प्रभावित इस देश में इस माह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के वास्ते उम्मीदवारी के लिए आये 51 आवेदनों में से तीन ही स्वीकार किये हैं। सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी।

काफी हद तक प्रतीकात्मक समझे जाने वाले इस चुनाव के मैदान में अब तीन प्रत्याशी-राष्ट्रपति बशर असद, अब्दुल्ला सलौम अब्दुल्लाह, और मोहम्मद अहमद मैरी हैं । बशर असद का यह चुनाव जीतना करीब करीब तय है।

सात महिलाओं समेत 51 लोगों ने राष्ट्रपति पद के वास्ते उम्मीदवारी के लिए आवेदन दिया था। संसद ने बाद में इन नामों को संवैधानिक अदालत के पास भेज दिया।

सीरिया में गृहयुद्ध के बाद यह दूसरा राष्ट्रपति चुनाव हैं जो 26 मई को होगा। देश में 2011 में गृहयुद्ध छिड़ा था।

इस बात की संभावना नजर नहीं आ रही है कि अंतरराष्ट्रीय बिरादरी आगामी चुनाव की वैधता को मान्यता देगी।

एपी राजकुमार मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers