नौ लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण वाली दूसरी कंपनी बनी टीसीएस | TCS becomes second company with market capitalization of Rs 9 lakh crore

नौ लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण वाली दूसरी कंपनी बनी टीसीएस

नौ लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण वाली दूसरी कंपनी बनी टीसीएस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : September 14, 2020/6:43 am IST

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण सोमवार को कारोबार के दौरान नौ लाख करोड़ रुपये को पार कर गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद नौ लाख करोड़ रुपये का बाजार मूल्यांकन हासिल करने वाली टीसीएस दूसरी कंपनी है।

सोमवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर में तेजी आई। इससे उसका बाजार पूंजीकरण नौ लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।

बीएसई में कंपनी का शेयर 2.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,442.80 रुपये पर पहुंच गया। यह इसका सर्वकालिक उच्चस्तर है।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 2.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,439.80 रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। बीएसई में शुरुआती कारोबार में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,14,606.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भाषा अजय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers