तालिबान के आतंकवादी को पांच साल के कारावास की सजा | Taliban militant sentenced to five years in prison

तालिबान के आतंकवादी को पांच साल के कारावास की सजा

तालिबान के आतंकवादी को पांच साल के कारावास की सजा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : September 11, 2020/2:06 pm IST

(एम जुल्करनैन)

लाहौर, 11 सितंबर (भाषा) तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक सदस्य को आतंकवाद के आरोपों में पांच साल के कारावास की सजा सुनायी गई है।

सरगोढा की आतंकवाद रोधी अदालत के न्यायाधीश अतीक-उर-रहमान ने अभियोजन द्वारा गवाह और सबूत पेश किये जाने के बाद फैसला सुनाया।

पाकिस्तान में पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के अनुसार उसने मुजफ्फरगढ़ के एक निवासी असद को जून 2019 में खुशाब जिले से गिरफ्तार किया था।

सीटीडी ने कहा, ”उसके पास से हथगोले, विस्फोटक और आत्मघाटी जैकेट बरामद की गई थी। वह शीर्ष खुफिया एजेंसी के अधिकारियों को निशाना बनाना चाहता था।”

दोषी लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर सरगोढा जेल में सजा काटेगा।

इस बीच, सीटीडी ने मियांवली जिले से टीटीपी से संबंधित दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

भाषा जोहेब उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)