तमिलनाडु के मुख्यमंत्री लोगों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए नयी योजना लेकर आए | Tamil Nadu CM comes up with new scheme for speedy disposal of grievances of people

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री लोगों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए नयी योजना लेकर आए

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री लोगों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए नयी योजना लेकर आए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : September 15, 2020/1:47 pm IST

चेन्नई, 15 सितंबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने मंगलवार को विधानसभा में घोषणा की कि लोगों की शिकायतों को पंजीकृत करने और निस्तारण के लिए राज्य स्तर पर सहायता केंद्र सह एकीकृत जन शिकायत सुनवाई प्रबंधन प्रणाली लागू की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत व्यक्ति विभिन्न सरकारी विभागों के खिलाफ एक ही पोर्टल पर शिकायत कर सकता है और सभी शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी एवं उनका निवारण किया जाएगा।

पलानीस्वामी ने कहा कि लोगों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण मुहैया कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पहले चरण को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 12.78 करोड़ रुपये की अनुमानिक लागत से पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित सहायता केंद्र का विस्तार जरूरत के आधार पर किया जाएगा।

भाषा धीरज उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers