तमिलनाडु सरकार ने एंफोटेरिसिन बी की खरीद के लिये 25 करोड़ रुपयों का आवंटन किया | Tamil Nadu government allocates Rs 25 crore for purchase of anfotericin B

तमिलनाडु सरकार ने एंफोटेरिसिन बी की खरीद के लिये 25 करोड़ रुपयों का आवंटन किया

तमिलनाडु सरकार ने एंफोटेरिसिन बी की खरीद के लिये 25 करोड़ रुपयों का आवंटन किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : June 7, 2021/10:57 am IST

चेन्नई, सात जून (भाषा) तमिलनाडु ने मुख्यमंत्री जन राहत कोष (सीएमपीआरएफ) से ब्लैक फंगस के मरीजों के उपचार में काम आने वाली एंफोटेरिसिन बी और अन्य दवाओं की खरीद के लिये 25 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

राज्य सरकार द्वारा सोमवार को ब्लैक फंगस को अधिसूचित बीमारी घोषित किया और उसके बाद यह घोषणा की गई। चिकित्सा मंत्री एम सुब्रमण्यम के मुताबिक राज्य में रविवार (छह जून) तक इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या 921 थी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, “मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने ब्लैक फंगस के उपचार में इस्तेमाल होने वाली एंफोटेरेसिन बी और अन्य जीवन रक्षक दवाओं की खरीद के लिये 25 करोड़ रुपये आवंटित करने का आदेश जारी किया है।”

स्टालिन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से एंफोटेरिसिन बी दवा के पर्याप्त आवंटन का अनुरोध किया है।

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers