तमिलनाडु सरकार ने कावेरी-गुंडर को जोड़ने वाली परियोजना की आधारशिला रखी | Tamil Nadu govt lays foundation stone for project linking Cauvery-Gundar

तमिलनाडु सरकार ने कावेरी-गुंडर को जोड़ने वाली परियोजना की आधारशिला रखी

तमिलनाडु सरकार ने कावेरी-गुंडर को जोड़ने वाली परियोजना की आधारशिला रखी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : February 21, 2021/9:44 am IST

पुडुकोट्टाई (तमिलनाडु), 21 फरवरी (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने कावेरी-वैगई-गुंडर नदियों को जोड़ने की 14,000 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजना के पहले चरण की रविवार को आधारशिला रखी।

इस परियोजना का लक्ष्य अतिरिक्त जल को राज्य के दक्षिणी हिस्सों में अपेक्षाकृत शुष्क इलाकों में पहुंचाना है।

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने इस जिले के कुन्नाथुर में परियोजना के पहले चरण की आधारशिला रखी। पहले चरण में अनुमानित 6,941 करोड़ रुपए की लागत आएगी। वे परियोजना के ‘भूमि पूजन’ में शामिल हुए।

सरकार ने बताया कि 262 किलोमीटर की इस परियोजना का मकसद कावेरी के अतिरिक्त जल को नहर के जरिए गुंडर नदी की ओर मोड़ना है और इस परियोजना के तहत कावेरी, दक्षिण वेल्लार, वैगई और गुंडर नदियों को जोड़ा जाएगा।

भाषा सिम्मी पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers