टाटा कम्युनिकेशंस को दूसरी तिमाही में 385 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ | Tata Communications gets net profit of Rs 385 crore in Q2

टाटा कम्युनिकेशंस को दूसरी तिमाही में 385 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

टाटा कम्युनिकेशंस को दूसरी तिमाही में 385 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : October 16, 2020/7:03 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) टाटा कम्युनिकेशंस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में करीब सात गुना उछलकर 384.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में उसे 54.31 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

टाटा कम्युनिकेशंस ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी एकीकृत आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 4.5 प्रतिशत बढ़कर 4,477.18 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,282.3 करोड़ रुपये रही थी।

इस दौरान कंपनी एक भूखंड को उसमें बने भवन के साथ 67.41 करोड़ रुपये में बेचने के सौदे को पूरा कर पाई।

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी को दूरसंचार विभाग से 6,633.43 करोड़ रुपये चुकाने के लिये मांग पत्र मिला। यह मांग पत्र 2006- 07 से लेकर 2017- 18 को बीच समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) पर लाइसेंस फीस का भुगतान करने को लेकर प्रापत हुआ।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)