टाटा पावर को रॉकेट लांचर प्रणाली के लिये मिला 490 करोड़ रुपये का ठेका | Tata Power gets Rs 490 crore contract for rocket launcher system

टाटा पावर को रॉकेट लांचर प्रणाली के लिये मिला 490 करोड़ रुपये का ठेका

टाटा पावर को रॉकेट लांचर प्रणाली के लिये मिला 490 करोड़ रुपये का ठेका

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : September 3, 2020/11:01 am IST

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) टाटा समूह की कंपनी टाटा पावर को रक्षा मंत्रालय से रॉकेट लांचर प्रणाली के लिये 490 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने बीएसई को बताया कि मंत्रालय ने उसे दो पिनाका रेजीमेंट के लिये ठेका मिला है। पिनाका एक प्रकार की रॉकेट लांचर प्रणाली है।

कंपनी ने कहा, ‘‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी के रणनीतिक अभियांत्रिकी खंड ने रक्षा मंत्रालय के साथ पिनाका-3 अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं।’’

पिनाका मल्टी बैरल लांचर रॉकेट सिस्टम एक ऐसी प्रणाली है, जो हर मौसम में काम करने में दक्ष है और परोक्ष तरीके से प्रक्षेपण करने में सक्षम है।

भाषा

सुमन महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)