फिल्म जगत को एक और बड़ा झटका, फिल्म निर्माता बीए राजू का हार्ट अटैक से निधन | Telugu filmmaker B A Raju dies of cardiac arrest

फिल्म जगत को एक और बड़ा झटका, फिल्म निर्माता बीए राजू का हार्ट अटैक से निधन

फिल्म जगत को एक और बड़ा झटका, फिल्म निर्माता बीए राजू का हार्ट अटैक से निधन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : May 22, 2021/8:40 am IST

हैदराबाद: तेलुगु फिल्म निर्माता और दिग्गज पत्रकार बी ए राजू का यहां हृदय गति रुकने से निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार रात इलाज के दौरान राजू (62) का निधन हो गया। उनके बेटे बी शिवा कुमार ने ट्वीट किया, ‘अत्यंत दुःख और शोक के साथ हम अपने प्यारे पिता श्री बी ए राजू के असामयिक निधन की घोषणा कर रहे हैं। मधुमेह के स्तर में अचानक उतार-चढ़ाव और हृदय गति रुकने के कारण उनका निधन हो गया।’

Read More: मुठभेड़ में ढेर हुआ एक नक्सली, मौके से भरमार बंदूक और 5 किलो का IED बरामद

राजू ने अपने करियर की शुरुआत एक सिनेमा पत्रकार के रूप में की थी और बाद में फिल्में बनाना शुरू किया। उन्होंने कई वर्षों तक एक लोकप्रिय फिल्म पत्रिका ‘सुपर हिट’ चलाई। वह एक प्रसिद्ध फिल्म व्यापार विश्लेषक भी थे। तेलुगु स्टार चिरंजीवी ने राजू के निधन पर शोक और दुख व्यक्त किया। अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ‘बी.ए. राजू गारु के आकस्मिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं। परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।’

Read More: ‘मासिक धर्म’ उत्सव को लेकर युवतियों में जबरदस्त उत्साह, कोविड-19 महामारी के बीच किया जा रहा आयोजित

फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘बी ए राजू गारु के आकस्मिक निधन से वास्तव में स्तब्ध हूं। उनके जैसे वरिष्ठ सदस्य के जाने से एक शून्य पैदा हो गया जिसे भरा नहीं जा सकता, जिनके पास 1500 से अधिक फिल्मों के लिए फिल्म पत्रकार और पीआरओ के रूप में काम करने का इतना बड़ा अनुभव है। आप बहुत याद आएंगे।’

Read More: 21 साल की हुई शाहरुख खान की बेटी सुहाना, होने वाले बॉयफ्रेंड के लिए बनाए ये 7 नियम