फिलीपीन में 60 साल से कम आयु के लोगों को एस्ट्राजेनेका टीका लगाने पर अस्थायी रोक | Temporary ban on astrazeneca vaccination for people under 60 in Philippine

फिलीपीन में 60 साल से कम आयु के लोगों को एस्ट्राजेनेका टीका लगाने पर अस्थायी रोक

फिलीपीन में 60 साल से कम आयु के लोगों को एस्ट्राजेनेका टीका लगाने पर अस्थायी रोक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : April 8, 2021/11:52 am IST

मनीला (फिलिपीन), आठ अप्रैल (एपी) फिलिपीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने 60 वर्ष से कम आयु के लोगों को कोविड-19 रोधी एस्ट्राजेनेका टीका लगाए जाने पर अस्थायी रोक लगाने का फैसला किया है। खून के थक्के जमने की खबरें आने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी ने बुधवार को ऐसी संभावना जतायी थी। हालांकि उसने व्यस्कों को टीका लगाने के लिये कोई आयु सीमा नहीं बताई थी।।

स्वास्थ्य विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) के अधिकारियों ने कहा है कि विशेषज्ञ एस्ट्राजेनेका टीका लगाने पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से संबंधित जानकारी की समीक्षा कर रहे हैं।

फिलिपीन में कोविड-19 से बचाव के लिये एस्ट्राजेनेका और चीन में स्थित सिनोवेक बायोटेक द्वारा विकसित टीके लगाए जा रहे हैं।

एपी

जोहेब मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers