बिना मास्क पाए गए इस देश के प्रधानमंत्री, कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर 14,270 रुपए का जुर्माना | Thailand PM fined for not wearing mask

बिना मास्क पाए गए इस देश के प्रधानमंत्री, कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर 14,270 रुपए का जुर्माना

बिना मास्क पाए गए इस देश के प्रधानमंत्री, कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर 14,270 रुपए का जुर्माना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : April 26, 2021/3:46 pm IST

बैंकाक: थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा पर सोमवार को मास्क नहीं पहनने के लिए 6,000 बात (14,270 रुपये) का जुर्माना लगाया गया। थाईलैंड की सरकार देश में कोरोना वायरस की एक नई लहर का मुकाबला करने के लिए संघर्ष कर रही है। थाईलैंड में 1 मई से थाईलैंड के नागरिकों को छोड़कर भारत से यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। थाईलैंड में सोमवार को कोविड-19 के 2,048 नए मामले सामने आये एवं आठ और मरीजों की मौत हो गई।

Read More: छत्तीसगढ़ से लखनऊ जा रही आक्सीजन टैंकर अंबिकापुर के पास हुई ब्रेक डाउन, पिछले दो घंटे से जारी है सुधारने की कवायद

‘बैंकाक पोस्ट‘ की खबर के अनुसार जनरल प्रयुत पर जुर्माना इसलिए लगाया गया क्योंकि उन्होंने सोमवार को टीका खरीद सलाहकारों के साथ बैठक के दौरान मास्क नहीं पहना था। थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में सोमवार से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बैंकाक के गवर्नर असविन क्वानमुआंग ने सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Read More: सोनिया गांधी ने सीएम बघेल को फोनकर ली प्रदेश में कोरोना की स्थिति की जानकारी, मुख्यमंत्री बोले- स्थिति कंट्रोल में

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की आलोचना होने के बाद शहर के प्राधिकारी हरकत में आए। उनके फेसबुक पेज पर उन्हें एक बैठक में बिना मास्क लगाये बैठे हुए दिखाया गया था जबकि बाकी सभी ने मास्क पहन रखा था। इस बीच, थाईलैंड भारत के यात्रियों के लिए अपनी सीमा शनिवार से बंद कर देगा। हालांकि थाईलैंड के नागरिकों को प्रवेश की छूट होगी। यह घोषणा नयी दिल्ली में थाईलैंड के दूतावास ने रविवार को की।

Read More: शादी समारोह में उमड़ी भीड़, कोविड गाइडलाइन का हुआ उल्लंघन, प्रशासन ने वसूला 2 लाख 95 हजार रुपए जुर्माना