भ्रष्टाचार के आरोप में थाना प्रभारी, दो कांस्टेबल निलंबित | Thana Incharge, two constables suspended on corruption charges

भ्रष्टाचार के आरोप में थाना प्रभारी, दो कांस्टेबल निलंबित

भ्रष्टाचार के आरोप में थाना प्रभारी, दो कांस्टेबल निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : January 9, 2021/11:10 am IST

मुजफ्फरनगर, नौ जनवरी (भाषा) भ्रष्टाचार के आरोप में एक थाना प्रभारी और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि शामली जिला पुलिस प्रमुख द्वारा निलंबित किए गए लोग झिंझाना पुलिस स्टेशन के एसएचओ सर्वेश सिंह और दो अन्य पुलिसकर्मी हैं ।

उन्होंने कहा कि कपिल गौतम को थाने का नया एसएचओ नियुक्त किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि तीनों को कथित तौर पर एक कैदी को रिहा करने के लिए पैसे मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है ।

शामली के पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक द्वारा जांच कराए जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।

भाषा शुभांशि उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)