महामारी के समाप्त होने के पश्चात भी कहीं से भी सीखने और सिखाने की जरूरत समाप्त नहीं होगी: पिचाई | The need to learn and teach from anywhere will not end even after the epidemic is over: Pichai

महामारी के समाप्त होने के पश्चात भी कहीं से भी सीखने और सिखाने की जरूरत समाप्त नहीं होगी: पिचाई

महामारी के समाप्त होने के पश्चात भी कहीं से भी सीखने और सिखाने की जरूरत समाप्त नहीं होगी: पिचाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : February 18, 2021/7:14 am IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन,18 फरवरी (भाषा) सर्च इंजन गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के समाप्त होने के पश्चात भी कहीं से भी सीखने और सिखाने की जरूरत समाप्त नहीं होगी।

गूगल ने बुधवार को दूर दराज के क्षेत्रों में शिक्षा के लिए 50 से अधिक नए सॉफ्टवेयर टूल जारी किए ताकि शिक्षक और छात्र वैश्विक महामारी के दौरान वर्चुअल कक्षाओं में एक दूसरे से रूबरू होते रहें।

पिचाई (48) ने कहा,‘‘ महामारी समाप्त होने के बाद भी कहीं से भी सीखने और सिखाने की जरूरत समाप्त नहीं होगी। हमारे पास यह अवसर है कि हम कल्पना कर सकें की आगे क्या हो सकता है और इस लिए हमने पिछले वर्ष सीखने और शिक्षा के क्षेत्र पर औपचारिक रूप से ध्यान केन्द्रित किया। ’’

उन्होंने कहा कि कंपनी का मुख्य उद्देश्य विश्व भर की सूचनाओं को व्यवस्थित करना और उसे ऐसा बनाना है कि पूरी दुनिया उस तक पहुंच सके और उससे लाभ ले सके।

पिचाई ने कहा,‘‘ दोनों बड़ी गहराई से जुड़े हैं। सीखना वह है जो सूचना को उपयोगी बनाती है और लोगों को अपने लिए, अपने परिवारों और समुदाय की भलाई के लिए ज्ञान का इस्तेमाल करने लायक बनाती है।’’

गूगल के अनुसार, 17 करोड़ छात्र और शिक्षक दुनिया भर में शिक्षा के लिए ‘गूगल वर्कस्पेस’ का इस्तेमाल कर रहे हैं।

गूगल में ‘लर्निंग एंड एजुकेशन’ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बेन गोम्स ने कहा कि शिक्षा में मदद तथा और ज्यादा सीखने में प्रौद्योगिकी अधिक टूल, अधिक संसाधनों के इस्तेमाल की अनुमति देती है।

भाषा शोभना शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers