पी चिदंबरम के बेटे कार्ति ने कांग्रेस को दी नसीहत, कहा- पार्टी के लिए यह आत्मविश्लेषण, चिंतन का समय | This introspection for Congress, a time of contemplation Karti Chidambaram says

पी चिदंबरम के बेटे कार्ति ने कांग्रेस को दी नसीहत, कहा- पार्टी के लिए यह आत्मविश्लेषण, चिंतन का समय

पी चिदंबरम के बेटे कार्ति ने कांग्रेस को दी नसीहत, कहा- पार्टी के लिए यह आत्मविश्लेषण, चिंतन का समय

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : November 16, 2020/11:05 am IST

चेन्नई: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के कुछ दिन बाद तमिलनाडु से पार्टी के सांसद कार्ति पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के लिए यह आत्मविश्लेषण, चिंतन और विचार-विमर्श करने का समय है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कांग्रेस के लिए यह आत्मविश्लेषण, चिंतन और विचार-विमर्श और कदम उठाने का समय है।’’

Read More: युवा बांग्लादेशी क्रिकेटर ने की आत्महत्या, टी-20 टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बनाए जाने से थे परेशान

तमिलनाडु में शिवगंगा से लोकसभा सांसद कार्ति ने बिहार चुनाव के परिणाम पर अंग्रेजी अखबार ‘इंडियन एक्सप्रेस’ को पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल द्वारा दिए गए साक्षात्कार के लिंक को ट्वीट करते हुए यह टिप्पणी की है। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने कहा था कि बिहार चुनाव के लिए सीट बंटवारा समझौते को अंतिम रूप दिए जाने में देरी के कारण महागठबंधन के प्रदर्शन पर बुरा असर पड़ा।

Read More: सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- बंगाल चुनाव तक रहेगी बिहार में NDA सरकार, नक्सल समस्या को लेकर कही ये बड़ी बात

बिहार में कांग्रेस ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे लेकिन केवल 19 को ही जीत मिली। राजद के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन को 243 सदस्यीय विधानसभा में 110 सीटें मिली जबकि राजग 125 सीटें जीतने में कामयाब रहा। अनवर ने रविवार को पीटीआई-भाषा को एक साक्षात्कार में कहा कि कांग्रेस को इस परिणाम से सबक लेना चाहिए और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए समय से गठबंधन संबंधी औपचारिकताओं को पूरा कर लेना चाहिए।

Read More: BJP ने किया जनादेश का बलात्कार, नीतीश कुमार उसी की पैदाइश: बिहार RJD अध्यक्ष जगदानंद सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री सिब्बल ने अपने ट्वीट में साक्षात्कार को टैग किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि ऐसा लगता है कि पार्टी नेतृत्व ने शायद हर चुनाव में पराजय को ही अपनी नियति मान ली है। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार ही नहीं, उपचुनावों के नतीजों से भी ऐसा लग रहा है कि देश के लोग कांग्रेस पार्टी को प्रभावी विकल्प नहीं मान रहे हैं। पिछले दिनों सिब्बल समेत कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को संगठन का कायाकल्प करने का सुझाव दिया था ।

Read More: रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दिल्ली में दबोचे गए दो 2 नाइजीरियन ठग, शहर की महिला को बनाया था शिकार

 
Flowers