तीन माह की मासूम को बैग में भरकर फेंका, रोने की आवाज सुनकर राहगीर की पड़ी नजर | Three-month-old girl found in bag in Meerut

तीन माह की मासूम को बैग में भरकर फेंका, रोने की आवाज सुनकर राहगीर की पड़ी नजर

तीन माह की मासूम को बैग में भरकर फेंका, रोने की आवाज सुनकर राहगीर की पड़ी नजर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : November 23, 2020/5:20 pm IST

मेरठ: मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक बैग में सोमवार को एक नवजात बच्ची मिली। थाना परतापुर के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे कैलाश डेरी के पास राहगीरों को सड़क किनारे एक बैग पड़ा दिखा, जिसमें से किसी बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी। राहगीरों ने बैग खोलकर देखा तो उसके अंदर करीब तीन माह की बच्ची थी।

Read More: Read More: क्यों MP पुलिस का जांबाज अधिकारी बन गया भिखारी? जज पत्नी ने दिया तलाक, परिजनों ने 10 साल से नहीं ली सुध

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को तुरन्त जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां बच्ची का उपचार चल रहा है। कुमार के अनुसार, बच्ची फिलहाल ‘चाइल्ड हेल्प लाइन’ की निगरानी में है।

Read More: सारी शफक समेट के सूरज चला गया.. सीएम बघेल ने सनसेट प्वॉइंट पर क्लिक की गई फोटो किया शेयर

 
Flowers