दिल्ली में अनियमितता के आरोप में तीन मोटर लाइसेंसिंग अधिकारी निलंबित | Three motor licensing officers suspended for irregularities in Delhi

दिल्ली में अनियमितता के आरोप में तीन मोटर लाइसेंसिंग अधिकारी निलंबित

दिल्ली में अनियमितता के आरोप में तीन मोटर लाइसेंसिंग अधिकारी निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : September 3, 2020/11:00 am IST

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) दिल्ली सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने में ”अनियमितता” के लिये तीन मोटर लाइसेंसिंग अधिकारियों (एमएलओ) को निलंबित कर दिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सरकार ने नयी दिल्ली, वसंत विहार और सूरजमल विहार क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस जारी किये जाने में ”असामान्य वृद्धि” के बाद यह कदम उठाया। इन कार्यालयों में स्वचालित परीक्षण ट्रैक नहीं है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के परिवहन विभाग ने भी राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) को पत्र लिखकर यह पता लगाने के लिये कहा है कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिये ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित सारथी सॉफ्टवेयर के साथ इसके डेवलपर्स ने ”छेड़छाड” तो नहीं की।

विशेष आयुक्त (परिवहन) के के दहिया ने कहा कि मुख्य सचिव ने बुधवार को नयी दिल्ली, वसंत विहार और सूरजमल विहार क्षेत्रीय कार्यालयों के इन एमएलओ को निलंबित किया।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)