भंडारा में तीन नवजात शिशुओं की जलने से और सात की दम घुटने से मौत हुई्: स्वास्थ्य मंत्री टोपे | Three newborns died of burns and seven died of suffocation in Bhandara: Health Minister Tope

भंडारा में तीन नवजात शिशुओं की जलने से और सात की दम घुटने से मौत हुई्: स्वास्थ्य मंत्री टोपे

भंडारा में तीन नवजात शिशुओं की जलने से और सात की दम घुटने से मौत हुई्: स्वास्थ्य मंत्री टोपे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : January 9, 2021/6:01 am IST

मुंबई, नौ जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने की घटना में तीन नवजात शिशुओं की जलने से वहीं सात शिशुओं की दम घुटने से मौत हो गई। साथ ही उन्होंने कहा कि घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि घटना में जान गंवाने वाले शिशुओं के परिजन को पांच-पांच लाख रुपए अनुग्रह राशि के तौर पर दिए जाएंगे।

चिकित्सकों ने बताया कि शुक्रवार देर रात अस्पताल की विशेष नवजात सघन देखरेख इकाई में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई। इस इकाई में कुल 17 नवजात थे जिनमें से सात को बचा लिया गया है।

टोपे ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘प्रारंभिक सूचनाओं से पता चला है कि भंडारा जिला अस्पताल में तीन नवजात शिशुओं की आग में जलने से वहीं सात शिशुओं की धुएं में दम घुटने से मौत हो गई।’’

उन्होंने कहा कि अस्पताल के स्टाफ ने नवजात सघन देखरेख इकाई में भर्ती सात अन्य नवजात शिशुओं को बचा लिया है।

मंत्री ने कहा, ‘‘ड्यूटी पर मौजूद चिकित्साकर्मियों ने नवजात सघन देखरेख इकाई की खिड़कियां और दरवाजे खोल दिए और शिशुओं को साथ लगे वार्डों में स्थानांतरित किया। लेकिन वे 10 शिशुओं की जाने नहीं बचा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुझे मृत शिशुओं के परिजन को पांच-पांच लाख रुपए आवंटित करने की जानकारी दी है।’’

उन्होंने कहा कि बच्चों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके घर भेज दिया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और मामले की पूरी तरह जांच के आदेश दिए गए हैं। इस दुखद घटना से सबक लेकर हम आगे ऐसी घटनाओं को होने से रोकेंगे।’’

भाषा

शोभना वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)