मिनर्वा अकादमी के तीन खिलाड़ी एफ4एफ कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे | Three players from Minerva Academy to represent India in F4F programme

मिनर्वा अकादमी के तीन खिलाड़ी एफ4एफ कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

मिनर्वा अकादमी के तीन खिलाड़ी एफ4एफ कार्यक्रम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : November 22, 2020/4:08 pm IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) कार्तिकेय सिंह, आर्यवीर सिंह और अनिकेत कुल्लू को फुटबॉल फॉर फ़्रेंडशिप (एफ4एफ) सामाजिक कार्यक्रम के आठवें सत्र में भारत के प्रतिनिधित्व के लिए चुन गया है।

ये तीनों युवा खिलाड़ी मिनर्वा अकादमी फुटबॉल क्लब के स्कूल विकास कार्यक्रम का हिस्सा है और क्लब ने एफ4एफ 2020 में भाग लेने के लिए इनके नामों की सिफारिश की है।

चंडीगढ़ के सेंट स्टीफन स्कूल के कार्तिकेय अंडर-12 में खेलते है जबकि सेंट जॉन हाई स्कूल के आर्यवीर और अनिकेत क्रमश: अंडर-12 और अंडर-14 आयु वर्ग में खेलते है।

अंतरराष्ट्रीय बाल सामाजिक कार्यक्रम एफ4एफ का समर्थन फीफा भी करता है। इसका मकसद युवाओं में फुटबॉल के विकास के साथ स्वस्थ जीवन शैली और दुनिया भर के बच्चों के बीच विभिन्न संस्कृतियों के लिए सम्मान को बढ़ावा देना।

भाषा आनन्द आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)