आंध्र प्रदेश में मंदिर के रथ से शेरों की तीन प्रतिमाएं गायब | Three statues of lions missing from temple chariot in Andhra Pradesh

आंध्र प्रदेश में मंदिर के रथ से शेरों की तीन प्रतिमाएं गायब

आंध्र प्रदेश में मंदिर के रथ से शेरों की तीन प्रतिमाएं गायब

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : September 16, 2020/3:42 pm IST

अमरावती, 16 सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में अंतर्वेदी मंदिर के रथ के जलने की घटना से उत्पन्न विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि विजयवाड़ा स्थित प्रसिद्ध कनक दुर्गा मंदिर के रथ पर मौजूद शेरों की तीन प्रतिमाएं गायब हो गईं जिससे एक और विवाद खड़ा हो गया है।

विपक्षी दलों ने रथ से शेरों की प्रतिमाएं गायब होने को लेकर वाई एस जगनमोहन रेड्डी सरकार पर हमला बोला है। वहीं, धर्मादा मंत्री वेलमपल्ली श्रीनिवास राव ने कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद से रथ का कभी इस्तेमाल नहीं किया गया।

वेलमपल्ली ने कहा कि मामले की विभागीय जांच शुरू हो गई है।

विपक्षी तेलुगू देशम पार्टी ने मांग की कि धर्मादा मंत्री को बर्खास्त किया जाना चाहिए और मंदिर के कार्यकारी अधिकारी को निलंबित किया जाना चाहिए।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने मंदिर का दौरा किया और रथ का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि रथ पर लगी चार शेरों की प्रतिमाओं में से केवल एक प्रतिमा बची है। इस प्रतिमा में भी दरारें दिख रही हैं।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि शेरों की प्रतिमाएं गायब होने की घटना का तीन दिन पहले पता चला, जब रथ का निरीक्षण किया जा रहा था।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers