तेलंगाना के अमराबाद बाघ अभयारण्य में बाघों की संख्या बढ़ी | Tiger population rises in Telangana's Amrabad tiger reserve

तेलंगाना के अमराबाद बाघ अभयारण्य में बाघों की संख्या बढ़ी

तेलंगाना के अमराबाद बाघ अभयारण्य में बाघों की संख्या बढ़ी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : July 17, 2021/4:20 pm IST

हैदराबाद, 17 जुलाई (भाषा) तेलंगाना के अमराबाद बाघ अभयारण्य में 14 बाघ हैं, जबकि 2019 में 12 थे। राज्य के वन विभाग ने यह जानकारी दी।

राज्य में बाघों की सबसे अधिक संख्या अमराबाद बाघ अभ्यारण्य में है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, 2020-21 में किए गए चौथे चरण के निगरानी सर्वेक्षण के दौरान बाघों की मौजूदगी को लेकर नए परिणाम सामने आए।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘2019 में चौथे चरण की गणना के दौरान, 12 बाघों की पहचान की गई थी। 2020-21 में चौथे चरण के निगरानी सर्वेक्षण में, यह संख्या बढ़कर 14 हो गई।’

चरण-चार के निगरानी सर्वेक्षण देश भर के प्रत्येक बाघ अभयारण्य में किए जा रहे हैं।

वन विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी वार्षिक गणना रिपोर्ट के अनुसार, अभयारण्य में वन्यजीवों की कुल 43 प्रजातियों का पता चला है।

भाषा कृष्ण उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)