ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेंगे शीर्ष भारतीय जूनियर निशानेबाज | Top Indian junior shooters to participate in online competition

ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेंगे शीर्ष भारतीय जूनियर निशानेबाज

ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेंगे शीर्ष भारतीय जूनियर निशानेबाज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:01 PM IST, Published Date : June 10, 2021/11:41 am IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) जूनियर विश्व चैम्पियन ह्दय हजारिका और युवा ओलंपिक रजत पदक विजेता साहू माने सहित शीर्ष भारतीय निशानेबाज 12 और 13 जून को होने वाली अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।

जूनियर एशियाई चैम्पयिन यश वर्धन और मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन जीना खिट्टा भी पूर्व भारतीय निशानेबाज शिमरोन शरीफ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

शरीफ ने कहा कि कई भारतीय निशानेबाजों को खेल की संचालन संस्था से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की मंजूरी मिल गयी है।

इनके अलावा ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके निशानेबाज लुकास कोजेंस्की (अमेरिका), विलियम शानेर (अमेरिका) और मार्टिन स्ट्रेम्फल (आस्ट्रिया) भी इसमें हिस्सा लेंगे।

प्रतियोगिता के प्रारूप के अनसुार शनिवार को 60 शॉट का क्वालीफिकेशन होगा और रविवार को 24 शॉट का फाइनल खेला जायेगा जिनकी लाइव स्ट्रीमिंग इंडियनशूटिंग डॉट कॉम के फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर की जायेगी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)