व्यापार संगठनों ने नौवहन क्षेत्र में नियामक की स्थापना का आग्रह किया | Trade organizations urge setting up of regulator in shipping sector

व्यापार संगठनों ने नौवहन क्षेत्र में नियामक की स्थापना का आग्रह किया

व्यापार संगठनों ने नौवहन क्षेत्र में नियामक की स्थापना का आग्रह किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : October 10, 2020/10:50 am IST

कोलकाता, 10 अक्टूबर (भाषा) निर्यातकों द्वारा कंटेनर की कमी का सामना करने के बीच कई व्यापार संगठनों ने केंद्र से नौवहन के क्षेत्र में बढ़ते माल भाड़े पर काबू पाने के लिए एक नियामक की स्थापना करने का आग्रह किया है।

भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) ने दावा किया है कि नौवहन क्षेत्र के परिचालक विभिन्न देशों से आवक के लिए अधिक माल भाड़ा मांग रहे हैं। खासतौर से ऐसा चीन से माल लाने के लिए किया जा रहा है।

सीआईआई की निर्यात और आयात पर राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष संजय बुधिया ने कहा, ‘‘चीन से आयात में कमी आई है और नौवहन कंपनियों ने भाड़े की दरों में वृद्धि की है। कोई भी शिपिंग कंपनी निर्यात खेपों को पहुंचाने के बाद खाली लौटना नहीं पसंद करती है।’’

उन्होंने कहा कि देश भर में सभी निर्यातक इस समस्या का सामना कर रहे हैं।

बुधिया ने कहा, ‘‘इस स्थिति में माल बंदरगाहों पर पड़ा हुआ है। हमने सरकार से माल ढुलाई की दरों को नियंत्रित करने के लिए एक नौवहन नियामक की स्थापना करने का आग्रह किया है।’’

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संकट के बावजूद निर्यात में तेजी आई है।

लगातार छह महीने तक देश के निर्यात में कमी होने के बाद सितंबर में निर्यात 5.27 प्रतिशत बढ़कर 27.4 अरब डॉलर हो गया।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)